जॉर्डन के शाह की भारत यात्रा पर हुए 12 समझौते
जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय की भारत की राजकीय यात्रा के अंतिम दिन 1 मार्च 2018 को दोनों देशों के बीच सामरिक, रणनीतिक और व्यावसायिक संबंधों को मजबूत करने हेतु 12 समझौते किए गए -सहमति ज्ञापनों समझौतों की सूची निम्न है
(1) रक्षा सहयोग पर सहमति - ज्ञापन
(2) कूटनीतिक और सरकारी पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट
(3) सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम
(4) मानव शक्ति सहयोग समझौता
(5) स्वास्थ्य एवं औषधि के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति ज्ञापन
(6) जॉर्डन में अगली पीढ़ी के उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना के लिए सहमति ज्ञापन
(7) रॉक फॉस्फेट तथा उर्वरक/एनपीके की दीर्घकालिक सप्लाई के लिए सहमति ज्ञापन
(8) सीमा शुल्क परस्पर सहायता समझौता
(9) आगरा और पेट्रा (जॉर्डन) के बीच दोहरा समर्झाता
(10) आईआईएमसी तथा जेएमआई के बीच सहयोग के लिए सहमति ज्ञापन
(11) प्रसार भारती और जॉर्डन टीवी के बीच सहमति ज्ञापन
(12) जॉर्डन यूनिवर्सिटी तथा आईसीसीआर के बीच हिंदी पीठ की स्थापना के लिए सहमति ज्ञापन
जॉर्डन के शाह की मुख्य जानकारियां
अब्दुल्ला II बिन अल हुसैन 1 999 से जॉर्डन के राजा रहे हैं। अब्दुल्ला के मुताबिक, वह मोहम्मद के 41 वें पीढ़ी के प्रत्यक्ष वंशज हैं क्योंकि वह हस्मिथ परिवार से संबंधित हैं - जिन्होंने 1921 से जॉर्डन पर शासन किया है |
जन्म: 30 जनवरी 1962 (आयु 56 वर्ष), अम्मान, जॉर्डन
पूर्ण नाम: Abdullah bin Hussein bin Talal bin Abdullah bin Hussein bin Ali
पति/पत्नी: क़्वीन रानिआ ऑफ़ जॉर्डन (विवा. 1993)
(जानकारी प्राप्ति का स्रोत विकिपीडिया)
No comments:
Post a Comment