समिति अध्यक्ष
संघ संविधान समिति - प.जवाहरलाल नेहरु
संचालन समिति – डा. राजेन्द्र प्रसाद
प्रारूप समिति – डा. भीमराव अम्बेडकर
संघ समिति – जे. बी. कृपलानी
संविधान सभा की परामर्श समिति द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर वी.एन.राव द्वारा संविधान का प्रारूप तैयार किया गया | इस प्रारूप पर विचार – विमर्श करने के लिए संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त 1947 को एक संकल्प पारित करके प्रारूप समिति का गठन किया गया | इसके अध्यक्ष के रूप में डा. भीमराव अम्बेडकर को चुना गया. प्रारूप समिति ने संविधान के प्रारूप पर विचार विमर्श करने के बाद 21 फरवरी 1948 को अपनी रिपोर्ट संविधान सभा को पेश की. संविधान सभा में संविधान का प्रथम वाचन 4 नवम्बर 1948 को प्रारम्भ हुआ, जो 9 नवम्बर 1948 तक चला दूसरा वाचन 15 नवम्बर 1948 से 17 अक्टूबर 1949 तक चला | संविधान का तीसरा वाचन 14 नवम्बर 1949 को प्रारम्भ हुआ, जो 26 नवम्बर 1949 को पूरा हुआ इस दिन संविधान सभा द्वारा संविधान को पारित क्र दिया गया इस प्रकार संविधान निर्माण की प्रक्रिया में कुल 2 वर्ष 11 माह व 18 दिन लगे. संविधान सभा के सदस्यों द्वारा 24 जनवरी 1950 को संविधान पर हस्ताक्षर किये गये और इसी दिन संविधान सभा को विघटित करके इसे अंतरिम संसद के रूप में परिवर्तित कर दिया गया |
संविधान का प्रवर्तन
संविधान को 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया उस समय इसमें 395 अनुच्छेद 8 अनुसूचियां थी. इसके कुछ अनुच्छेदों को उसी दिन प्रवर्तित कर दिया गया तथा शेष भाग को 26 जनवरी 1950 को लागु किया गया. वर्तमान में 444 अनुच्छेद व 12 अनुसूचियां है | संविधान सबह की अंतिम बैठक 24 जनवरी 1950 को हई उसी दिन संविधान सभा द्वारा डा. राजेंद्र प्रसाद को भारत का प्रथम राष्ट्रपति चुना गया |
It's very informing topic
ReplyDelete