Study Juction

Free Notes & Articles In Hindi

सौर मंडल के महत्वपूर्ण रोचक तथ्य

** सौर मंडल **


1. किस ग्रह को छोड़कर सभी ग्रहों का घर्णन और परिक्रमण की दिशा समान है ?
Ans-शुक्र एवं अरुण (uranus)

2. बुध का सबसे विशिष्ट गुण क्या है ?
Ans-इसमें चुंबकीय क्षेत्र का होना ।

3. कौन-सा ग्रह सूर्य निकलने के दो घंटे पहले दिखाई पड़ता है ?
Ans- बुध

4. बुध सूर्य की परिक्रमा कितने दिनों में पूरी करता है ?
Ans-87 दिन 23 घंटे / 88 दिन 

5. पृथ्वी का सबसे निकटतम ग्रह कौन-सा है ?
Ans- शुक्र

6. सांझ या भोर का तारा किसे कहते हैं ?
Ans-शुक्र

7. सबसे चमकीला और सबसे गर्म ग्रह कौन सा है ?
Ans-शुक्र

8. किस ग्रह को अपनी धूरी पर चक्कर लगाने में सबसे कम यानी 10 घंटे का समय लगता है ?
Ans-बृहस्पति

9. बृहस्पति को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है ?
Ans-12 वर्ष

10. बृहस्पति के उपग्रहों में सबसे बड़ा कौन है ?
Ans-ग्यानीमीड । इसका रंग पीला है ।

11. किस ग्रह को लाल ग्रह भी कहा जाता है ?
Ans-मंगल

12. मंगल ग्रह का रंग लाल क्यों हैं ?
Ans-आरयन ऑक्साइड के कारण ।

13. मंगल ग्रह के कितने उपग्रह हैं ?
Ans-दो- फोबोस और डीमोस

14. किस ग्रह पर पृथ्वी के समान ऋतु परिवर्तन होता है ?
Ans- मंगल 

15. मंगल अपनी धुरी पर कितने घंटों में पूरा चक्कर लगाता है ?
Ans- 24 घंटे । सूर्य की परिक्रमा करने में इसे 687 दिन लगते हैं ।

16. सौर मंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन है ?
Ans-ओलिपस (मंगल ग्रह)

17. सौर मंडल का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
Ans-निक्स ओलंपिया (मंगल ग्रह)

18. निक्स ओलंपिया माउंट एवरेस्ट से कितना गुना ऊंचा है ?
Ans-तीन गुना

19. शनि आकाश में किस रंग का दिखाई पड़ता है ?
Ans- पीले तारे के समान ।

20. शनि का सबसे बड़ा उपग्रह कौन-सा है जो बुध के आकार के बराबर है ?
Ans- टाइटन

21. अरुण(uranus) की खोज किसने की थी ?
Ans- विलियम हर्शेल 1781 ई

22. किस ग्रह पर सूर्योदय पश्चिम की ओर सूर्यास्त पूरब की ओर होता है ?
Ans-अरुण

23. लेटा हुआ ग्रह किसे कहते हैं ?
Ans-अरुण

24. अरुण पर किस गैस की भरमार है ?
Ans-मीथेन

25. किस ग्रह के चारो ओर नौ वलय हैं ?
Ans-अरुण

26. वरुण (neptune) की खोज कब और किसने की ?
Ans-1846 ई. में जहॉन गाले ।

27. हरे रंग का ग्रह किसे कहते हैं ?
Ans-वरुण 
Share:

1 comment:

Recent Posts

Google Ads


Definition List

Popular Posts

Search

Labels

Blog Archive

Followers